प्राथमिक विद्यालय खोलने को लेकर मीटिंग आयोजित हुई

प्राथमिक विद्यालय खोलने को लेकर मीटिंग आयोजित हुई

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के गांव टूटोली में बुधवार को स्कूल शिक्षा परिवार जयपुर जिलाध्यक्ष कालूराम सारण की अध्यक्षता में किरण बाल एकेडमी टूटोली में मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें अभिभावक व स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहे। अभिभावकों का कहना है कि कक्षा 1 से 5 वी तक के स्कूल खोलने हेतु सरकार से मांग की है अभिभावकों ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से बच्चे घर पर ही रह कर पढ़ाई करते हैं घर-घर काम डालने अध्यापक जाते हैं किंतु वास्तविक शिक्षा जो स्कूल आकर बच्चे प्राप्त करते हैं वह शिक्षा नहीं मिल पा रही है साथ ही स्कूल शिक्षा परिवार के पदाधिकारियों व अभिभावकों ने आरटीई के निरीक्षण करवाने हेतु सरकार से निवेदन किया है सारण ने सभी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। बैठक में स्कूल शिक्षा परिवार सचिव कैलाश यादव, प्रवक्ता श्योजीराम शर्मा, उपाध्यक्ष शंकरलाल जांगिड़, खेजड़ी प्राथमिक अध्यापक सुनीता, अभिभावक आनंदीलल प्रजापत, नारायण लाल चौधरी, रामजीवन चौधरी व स्कूल अध्यक्ष राजकुमार चौधरी सहित स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।
और नया पुराने