संत की स्मृति में कुलरिया परिवार ने गोहितार्थ 5 लाख रू. का चैक किया भेंट





संत की स्मृति में कुलरिया परिवार ने गोहितार्थ 5 लाख रू. का  चैक किया भेंट 

स्मृति में  12 दिनों तक गो चिकित्सालय में हुए गोहितार्थ विभिन्न कार्यक्रम 

स्मृति में कुलरिया परिवार ने दिये 196 गोशालाओं में 1 करोड़ 65 लाख रूपये

एक आईना भारत 

 नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में ब्रह्मलीन गोसेवी संत पदमाराम कुलरिया मुलवास (सिलवा) नोखा, बीकानेर की स्मृति में उनके सुपुत्र कानाराम, शंकरलाल व धर्मचन्द कुलरिया ने गोहितार्थ 5 लाख रूपये का चैक महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज को भेंट किया। 
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि कुलरिया परिवार गो चिकित्सालय पहुंचकर महामण्डलेश्वर के सानिध्य में गोहितार्थ 5 लाख रूपये का चैक भेंट कर नन्दा कामधेनु की पूजा-अर्चना व पुष्पमाला पहनाकर आशीर्वाद लिया। गोसेवी संत के गोलोक गमन हो जाने के बाद विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में 12 दिनों तक लगातार उनकी स्मृति व आत्म शान्ति हेतु संकीर्तन यात्रा, यज्ञ, पीड़ित गोमाताओं को लापसी, बांटा, गुड़, हरि सब्जियां, हरा चारा, सुखा चारा खिलाकर और रोजाना कीर्तन कर हरि का नाम का सुमिरण किया गया। ब्रह्मलीन गोेसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में गौसेवार्थ प्रदेश की 196 गोशालाओं में1 करोड़ 65 लाख रूपये की राशि उनके सुपुत्र कानाराम, शंकरलाल, धर्मचन्द कुलरिया की ओर से भेंटकर अपने पिताजी द्वारा बताए हुए मार्ग पर चल रहे है। गोेसेवी संत पदमाराम कुलरिया अपने जीवन  के  82 साल धर्महित में लगाये, जहाँ-जहाँ भी धार्मिक आयोजन हुए और जहां तक सम्भव था वहां पदमारामजी पहुंचे  और अपनी श्रद्धानुसार वहां धर्म कार्य हेतु अपना सहयोग देकर ही आये है। पदमारामजी ने अपने जीवन में जहां दान-पुण्य करने की बात आई वहां कोई कमी नहीं रखी, यहां तक गरीब बेसहारा लोगों के भी सहारा बने।
और नया पुराने