जिला कलक्टर ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया का अवलोकन कर दिये आवश्यक निर्देश
जालोर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र एवं सांकरणा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण प्रक्रिया का अवलोकन कर कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये! जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ टीकाकरण के पात्र लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ टीका लगने के पश्चात् सेंटर पर निर्धारित समय तक ठहराव करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित लोगों से वार्ता कर कोरोना टीकाकरण के प्रति भयभीत न होकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने तथा 28 दिन पश्चात् टीके की दूसरी खुराक लगवाने की बात कही। उन्होंने टीकाकरण के प्रति अन्य पात्र लोगों को जागरूक करने व भ्रामक प्रचार व अफवाहों से दूर रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।
Tags
jalore