जालोर शहर में कोविड वैक्सीनेशन की कार्ययोजना के बारे में हुई विस्तृत चर्चा
जालोर कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत नगर परिषद क्षेत्र के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाईजरों की संयुक्त बैठक बुधवार को नगर परिषद सभागार में सम्पन्न हुई! जिसमें आगामी दिनों में जालोर शहर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में वर्तमान में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा एवं कार्य में तेजी लाने तथा आगामी दिनों में जालोर शहर में वैक्सीनेशन का कार्य करने के लिए कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बीएलओ द्वारा वैक्सीनेशन के लिए की गई प्रारंभिक तैयारियों की जानकारी को आपस में साझा किया गया ! बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बीएलओ व सुपरवाईजरों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना के बचाव एवं रोकथाम का कार्य प्रभावी ढ़ंग से किया जा सका एवं वर्तमान में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य में भी सभी का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जालोर शहर के जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संस्थाओं का भी सहयोग सराहनीय रहा है एवं आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की सभी से अपेक्षा है। बैठक में सभापति गोविन्द टांक ने नगर परिषद द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए इस कार्य का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने की बात कही। बैठक में उप सभापति अम्बालाल व्यास, पार्षद मिश्रीमल गहलोत, दिनेश महावर, दिनेश कुमार, अमजद खान मेहर,भारती देवी, आयुक्त महिपाल सिंह, सुपरवाईजर पूरणसिंह, चैनकरण, चम्पालाल खत्री सहित शहरी क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित रहे।
Tags
jalore