सेवानिवृत व्याख्याता ने बीएलओ पुत्र के साथ पहुंच टीका लगवाया
जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र पर सेवानिवृत व्याख्याता अपने बीएलओ पुत्र के साथ टीकाकरण के लिए पहुंची। सेवानिवृत व्याख्याता शकुंतला अपने बीएलओ पुत्र दीपक व्यास तथा बीएलओ जितेन्द्र कुमार व बीएलओ बाबू खां के साथ पहुंचकर टीकाकरण करवाया। सेवानिवृत व्याख्याता शकुंतला ने आमजन से अपील की है कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है इसलिए वैक्सीनेशन के इस महाभियान में स्वयं सुरक्षित रहने के साथ सभी सुरक्षित रहे। इसलिए पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत टीका लगवाकर इस अभियान को सफल बनाना होगा साथ ही वैक्सीनेशन के पश्चात् 28 दिन बाद टीके की दूसरी खुराक अवश्य लगवाये।
Tags
jalore