मोदरान : आजादी के 73 साल बाद भी रोडवेज से अछूते जालोर जिले के कई गांव
जालोर/ मोदरान। 21 वीं सदी में जब सम्पूर्ण देश और दुनिया लोक परिवहन के साधनों से जुड़ी हुई है लेकिन एक ओर जालोर जिले के के कई ग्रामीण क्षेत्रों के गांव आज भी रोडवेज बस सुविधा से मौहताज है। जालोर-आगार के भीनमाल तहसील के ग्राम पंचायत मोदरान गाँव व जिले का प्रमुख तीर्थ स्थल श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर आज भी रोडवेज बस से अछूता है । जहां पर देश के कई हिस्सों से प्रतिमाह हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन उन्हें रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध नहीं होने की वजह से प्राईवेट टैक्सी व रिक्शा में जान जोखिम व मनमाने तरीके हैं किराए के साथ लुटा जा रहा है जहां मात्र आठ किलोमीटर मोदरान से बाकरारोड 30रुपये किराया मोदरान से भागलसेफ्टा 18 किलोमीटर किराया 50रुपए मोदरान से सैरना 2 किलोमीटर किराया 10 रुपए यहां पर चलने वाले सभी प्राइवेट वाहनों द्वारा वसुला जा रहा है वहीं शाम या देर रात हो जाने पर इनका किराया दुगना हो जाता है लेकिन न परिवहन विभाग कार्यवाही करती है न जिला प्रशासन जिस कारण आप ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के साथ साथ यहां आने जाने वाले दर्शनार्थियों को भी लुटा जा रहा है ।
गाँव के लोगों व यहां पर आने जाने वाले दर्शनार्थियों को जिला मुख्यालय जालोर, तहसील मुख्यालय भीनमाल या जसवंतपुरा शहर जाने के लिए दुपहिया वाहन और किराये की जीपों का सहारा लेना पड़ता है ।
सरकार एवं रोड़वेज प्रबंधन यदि नागरिकों व दर्शनार्थियों को सुविधा देने की मंशा रखते हो तो जालोर ज़िला मुख्यालय से बागरा, रामसीन, होकर भीनमाल जा रही बसो में से कुछ बसों को वाया भागली सिंधलान , रेवत , बाकरारोड, मोदरान ,भागल सेफ्टा व भरुडी चौराहे,तवाव , बासड़ा धनजी मोदरान, बाकरारोड,सायला होते हुए भीनमाल तहसील व जालोर जिला मुख्यालय तक राजस्थान रोडवेज की बस को चालु किया जा सकता है
अगर कुछ बसों का वाया बदल ले तो करीब चार दर्जन गाँवो की इस परिवहन समस्या का समाधान अछूता हो सकता है।
मोदरान गाँव के ही समाज सेवी पीरसिंह राजपुरोहित, हरीसिंह राठौड़ व अन्य लोगों ने जालोर डिपो के रोड़वेज प्रबन्धक व जिला कलेक्टर जालोर से मांग की है कि कुछ रोडवेज बसों को जालोर से वाया भागली सिंधलान रेवत से होकर भीनमाल तक चलाया जाए जिससे नागरिकों , मजदूरों, विद्यार्थियों व यहां आनेवाले दर्शनार्थियों को आवागमन में सुविधा मिल सकें ताकि गांव के लोग भी समय पर और कम खर्च में रोजगार के लिए जालोर जिला मुख्यालय व भीनमाल तहसील मुख्यालय व शहर आ जा सकें ।
*इनका कहना है*
मोदरान में विश्व विख्यात मां आशापुरी माताजी का भव्य व प्राचीन मंदिर होने के बावजूद जिला प्रशासन व रोडवेज प्रबंधक इस तीर्थ स्थल को रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध नहीं करवा रहा है तथा पुर्व में रोडवेज परिवहन विभाग ने परमिट व समय सारणी जारी कर दो जोड़ी रोडवेज मोदरान माताजी से जिला व तहसील मुख्यालय तक चलाई जाने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन आज दिन तक रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध नहीं हुआ।
हरीसिंह राठौड़ आरटीआई कार्यकर्ता
अध्यक्ष आशापुरी माताजी संघर्ष समिति मोदरान
एक साल पुर्व जनवरी में हम भुख हड़ताल पर बैठे थे तब रोडवेज प्रबंधक ने दो जोड़ी रोडवेज बस सुविधा इस मार्ग पर नियमित चलाई जाने का आश्वासन दिया था लेकिन कोरोना कॉल की वजह से आज तक कोई बस नहीं चल पाया।
हरचंद केके राजा
अध्यक्ष, अखिल भारतीय हिन्दू युवा मोर्चा संगठन,मोदरान।
हमने कई बार जिला प्रशासन व रोडवेज प्रबंधक को अवगत कराया लेकिन प्रशासन मौन है और दर्शनार्थियों को आवागमन में बहुत भारी असुविधा हो रही है
मांगीलाल पंवार
सामाजिक कार्यकर्ता सैरना ।
Tags
jalore