एक आइना भारत सिरोही
शिवगंज : क्षेत्र के युवाओ में राष्ट्र भक्ति व रोजगार प्रोत्साहित को लेकर हिंदुस्तान डिफेंस एकेडमी चांदाना की पहलतम प्रयास किए जा रहे है ,पूर्व सैनिक व राष्ट्रीय डिफेंस फिजीकल ट्रेनर सर भेराराम चौधरी ने बताया कि जोधपुर संभाग के सिरोही, जालोर, पाली के युवाओ में राष्ट्र भक्ति व आर्मी, पुलिस, रेल्वे में युवाओ के प्रवेश को लेकर मोटिवेशन केम्प लगाया गया ,जहा पर युवाओ को सुबह व शाम को आर्मी, पुलिस भर्ती के लिए गहराई से फिजीकल व लिखित टेस्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है अब क्षेत्र के युवा जागरूकता के साथ आगे आ रहे है , चौधरी इससे पूर्व जोधपुर संभाग के सभी जिलों में तहसील स्तरीय शिविर आयोजित कर 5 वर्षों में 257 युवा जो आज देश की सीमाओं व आम जनता की सुरक्षा में लगे हुए है इस वर्ष 8 से 27 फरवरी उदयपुर आर्मी भर्ती में मफाराम, मुकेश, सवाराम, किशोर मीणा व अजमेर सीआरपीएफ में पृथ्वीराज सिंह फिजीकल व मेडिकल व शारीरिक फिटनेश में पास हुए हिंदुस्तान डिफेंस एकेडमी चांदाना द्वारा गिष्म कालीन के समय विशेष विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव पास किया गया
सभी सफल विधार्थीओ को बधाई दी मौके पर नरेश, नरेन्द्र, सावलराम, काजल शर्मा, अनुष्का, मुकेश सिंह मौजूद रहे
Tags
sirohi