अचानक आग लगने से नकदी सहित कीमती गहने जले
एक आईना भारत
चाकसू के पास ग्राम पंचायत दोसरा के गांव सरस्वती पुरा में सोमवार दोपहर आग लगने से पैसे सहित किमती सामान जला। फायरमैन भंवर लाल माली ने बताया कि बजरंग लाल पुत्र भोमाराम जाट के घर में अचानक आग लगने से मोटरसाइकिल , चक्की, डेढ़ किलो चांदी व सोने के जेवरात सहित 40 हजार नगद, गेहूं की बोरियां, पशुओं का चारा जलकर हुआ राख। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चाकसू फायर ब्रिगेड वाहन, फायरमैन बाबूलाल जांगिड़ ने बताया कि सूचना पर गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब तक कई कीमती गहने जलकर राख हो गई। ड्राइवर कमलेश शर्मा व फायरमैन भंवर लाल माली की सूझबूझ से आग पर काबू पाया। मौके पर दोसरा सरपंच गडूली देवी, कालूराम जाट, प्रहलाद जाट सहित कई ग्रामीण मौके मौजूद रहे।
Tags
chaksu