Fwd: राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय महासम्मेलन में नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित को आरटीआई योद्धा से सम्मानित किया



तिंवरी जोधपुर

बाड़मेर के जसदेर धाम उतरलाई रोड,शिव धाम मे कार्यक्रम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय महासम्मेलन में नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित को आरटीआई योद्धा से सम्मानित किया गया  उन्होंने कहा की पूरे भारतवर्ष में ये संकेत भ्रष्टाचारियों को मिल चुका होगा कि अब भारत में एक आर टी आई कार्यकर्ता नहीं ,आर टी आई कार्यकर्ता अनेक हैं और हमसब आर टी आई कार्यकर्ता एकजुटता के साथ भ्रष्टाचार को दूर करने का संकल्प लिए, चाहे वो मंच पर पहुंचे और जो नहीं भी पहुँच पाए फिर भी हमसब एक हैं और हो रहे आये दिन आर टी आई कार्यकर्ता पर हमला व आये दिन धमकी भ्रष्टाचार में संलिप्त के द्वारा ,इनको भी हमसब मिल कर करारा जबाब देंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सिर्फ बाड़मेर तो किया पूरे भारतवर्ष में भ्रष्टाचारियों को मामूल हो गया होगा कि अब आर टी आई कार्यकर्ता ,समाजिक कार्य में निःस्वार्थ भाव से काम करने के लिए तत्पर रहेंगे, सूचना के अधिकार 2005 अधिनियम के तहत सूचना मांग का हो रहे भ्रष्टाचार को पहले भी खुलासा किये, कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे
 तिवरी तहसील के एकमात्र युवा समाजसेवी हर आम आदमी की आवाज सत्य की राह पर चलने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ जगं लडने वाले  आरटीआई एक्टिविस्ट कार्यक्रर्ता को क्षेत्र के युवाओं ने आरटीआई यौद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई एव शुभकामनाएं दी
और नया पुराने