चोरों के हौसले बुलंद प्रशासन गहरी नींद में





एक आईना भारत/बम्बोर

चोरों के हौसले बुलंद प्रशासन गहरी नींद में

प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्बोर गांव में फिर चोरी का प्रयास किया गया पिछले 15 दिनों से बंबोर गांव में चोरी की यह चौथी वारदात है जिसमें चोरों द्वारा  चौकीदार के घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया तथा एक अन्य वेल्डिंग की दुकान से फाटके चोरी कर ले गए झवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बम्बोर गांव में 15 दिन पहले ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए की चोरी करने वाले चोरों का अभी तक पुलिस प्रशासन पता नहीं लगा पाई है इसी बात से उत्साहित होकर चोरों द्वारा बम्बोर में और चोरी की घटनाओं का प्रयास किया जा रहा है कल घटित हुई घटना से व्यक्तित्व ग्रामीणों एवं सभी व्यापारियों ने मिलकर बम्बोर बाजार बंद किया तथा सभी ने मिलकर झवर थाना अधिकारी का घेराव किया बम्बोर गांव से व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मादुराम फौजी चैन सिंह राजपुरोहित राज सा डऊकिया सरपंच बम्बोर रणजीतसिंह इंदा अन्य गणमान्य लोगों ने झवर जाकर थाने का घेराव किया तथा बार-बार हो रही चोरियों के बारे में जल्दी खुलासा करने का निवेदन किया सभी ग्रामीणों ने थाने पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा जिसमें थाना अधिकारी परमेश्वरी विश्नोई डिप्टी मांगीलाल राठौड़ एवं एसीपी मैडम स्वयं ग्रामीणों की बात सुनने के लिए उपस्थित हुए तथा उन्हें 10 दिन के भीतर किसी भी प्रकार से चोरों का पता लगाने का आश्वासन दिया ग्रामीणों ने मांग की की चोरी की घटनाएं एवं छोटे-मोटे असामाजिक तत्व भी बम्बोर बाजार की शांति भंग करते हैं इसलिए बम्बोर के भीतर एक पुलिस चौकी खोलने हेतु पुलिस प्रशासन से निवेदन किया गया तथा प्रशासन को चेताया कि अगर उचित कार्रवाई करके चोरों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो इससे आगे सभी ग्रामीणों द्वारा व्यापारियों द्वारा रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा जिस पर पुलिस प्रशासन ने जल्दी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है

Sent from vivo smartphone
और नया पुराने

Column Right

Facebook