आनंदम साक्षरता अभियान की हुई शुरुआत



आनंदम साक्षरता अभियान की हुई शुरुआत



सांभरलेक(निस):-कस्बे के राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांभर लेक मे आनंदम विषय के तहत एम ए  प्रीवियस ज्योग्राफी के स्टूडेंट जिन्होंने अपने प्रोजेक्ट पर कार्य करना प्रारंभ किया है उन्होंने  अपने प्रोफेसर जोग्राफी से डीसी ड्यूटी से  प्रोजेक्ट की प्रारूप रेखा प्रस्तुत की इस प्रारूप रेखा में साक्षरता अभियान पर जोर दिया जा रहा है और यह अभियान 1 मार्च से 15 मार्च तक महेंद्र चौधरी लीडरशिप करके सांभर व फुलेरा की कच्छी बस्तियों में यह अभियान चलाया जाएगा जिनमें डॉक्टर डी. सी. डूडी ज्योग्राफी के प्रोफेसर का सहयोग रहेगा एवं अन्य सरकारी संगठनों से साक्षरता अभियान पर सहयोग दिया जा रहा है और इस प्रोजेक्ट पर इसके अन्य साथी ज्योति वर्मा, अलीशा पीटर, भाविका टॉक, प्रेम गुर्जर, मोहनलाल कुमावत, मूलचंद कुमावत, ओमा देवी, लक्ष्मी प्रजापत, बलराम कुमावत,सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रही।
और नया पुराने

Column Right

Facebook