भामाशाह ने किया विद्यालय के कार्य के लिए लेपटॉप भेंट
एक आईना भारत
आहोर
स्थानीय विद्यालय रा. मा. वि.सनवाड़ा में भामाशाह हिमताराम भीमाजी घांची निवासी सनवाडा की तरफ से विद्यालय में कार्यालय कार्य हेतु लेपटॉप भेंट किया गया । संस्थान प्रधान हनवंतसिंह व विद्यालय की प्रेरणा से भामाशाह को प्रेरित कर विद्यालय में होने वाले समस्त कार्य ऑनलाइन होने से एक लैपटॉप की आवश्यकता महसूस की गई जिस हेतु गांव के हिमताराम भीमाजी से संपर्क किया गया हिमताराम ने विद्यालय की आवश्यकता को समझते हुए तुरंत लैपटॉप व्यवस्था करवाई तथा उन्होंने इससे पूर्व में भी विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु वोटर कूलर भेंट किया गया है
इसके अलावा मंछाराम वागाजी घांसी द्वारा भी दस सेट टेबक कुर्सी के भेंट किये गए है । भामाशाह आवडदान पुत्र शंकरदान चारण द्वारा विद्यालय में रंग रोगन करवाया गया ।
विद्यालय परिवार की तरफ से भामाशाह हिमताराम, अध्यक्ष नारायण लाल प्रजापत मंसाराम आवङ दान पूर्व सरपंच शंकरदान चारण भलाराम घांसी कुशलराज घांसी का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया भामाशाह को फोन के माध्यम से संपर्क कर प्रेरित करने वाले प्रेरक महोदय स्थानीय विद्यालय के भूपेंद्र सिंह चारण की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक हनवंतसिंह प्रवीण नरावत पारसमल गुर्जर बृजपाल सिंह संजय जैन सुनीता मालव नरपतसिंह विकास अरोड़ा हरिसिंह राव गायत्री शेखावत भारती जैन एवं ज्योति शर्मा उपस्थित थे ।
Tags
ahore