मुक्केबाजी प्रतियोगिता 12 मार्च से शुरू
जयपुर
जयपुर(निस):-मुक्केबाजों की खुली राह राजस्थान में कोरोना के बाद यह प्रदेश के मुक्केबाजों के लिये पहली प्रतियोगिता 12, 13 व 14 मार्च को होगी जयपुर में पूर्व मुक्केबाज स्व. बनवारी लाल यादव की स्मृति में यह प्रतियोगिता की जा रही है , इस प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार निर्वाण मुख्य अतिथि होंगे कोरोना के बाद एक साल से मुक्केबाजों को कोई भी प्रतियोगिता नही मिल रही थी इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे, प्रदेश की नई प्रतिभावों के लिये अपनी प्रतिभा दिखाने का भव्य अवसर होगा। इस प्रतियोगिता में रोज लगभग 50 बालक एवम बालिकायें भाग लेंगी,
प्रतियोगिता जयपुर की आर बॉक्सिंग अकेडमी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल राजापार्क में होगी,
प्रतियोगिता का आयोजन सोसाइटी फ़ॉर स्ट्रगलिंग स्पोर्ट्स मेन के द्वारा किया जाएगा इस मौके पर सचिव राजकिशोर (राजू बॉक्सर) ने बताया कि सभी खेल अब धीरे धीरे सुरु हो गए है और अब बहुत समय के अंतराल बाद ये प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिये बहुत ही ऊर्जावान होगी।
Tags
Jaipur