हिन्दू धर्म के आधार पर मात्ररूपी गोमाता के लिए तीन हजार किलो की लापसी बनाई गई ।
जोधपुर
भदासिया स्थित
श्री श्री महर्षि संदीपनी राम धर्म, गौ शाला में सभी गौ सेवको ने अपने हाथों से गोऊ माता की सेवा में लापसी बनाकर खिलाई कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण भारत में आर्थिक व्यवस्था बिगड़ चुकी है उसके बावजूद श्रीगणेश युवा संगठन द्वारा एक छोटी सी पहल की पालतु जीवों के लिए। संघठन के संयोजक अविनाश बोराणा, भवदीप शर्मा , मिंटू शर्मा ने बताया कि गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं , गौ माता की सेवा मात्र से ही हर संकट ख़त्म हो जाते है, गौ माता पृथ्वी का पोषण करती है , गाय जानवर नहीं है बल्कि देश की जान है , गाय प्राणी नहीं प्राण है । इस आयोजन को सफल बनाने में हेमन्त माकंड , , सुनील कछवाह , जितेन्द्र गहलोत, विजय शर्मा फौजी भाई, सत्यनारायण बोरॉणा, हिम्मत सिंह देवर्डा,महेश जावा, संजन सिंह , गणेश सोनी, मिलन सोनी,मनसा सोनी, मनोज, दिनेश राजपुरोहित, ,मुकेश , अजय, जयदीप भाटी , देव, मोहित,वशील सोनी, दुरू सौनी , आदित्य सोनी,विक्रम सा प्रीत देवर्डा ,हितेन, सन्नेया, आयुष ,अकुंश बोराणा , महेष सोलन्की ,जितु खत्री हेमंत, राहुल सोनी , धर्मेश पारीक ,हेमन्त सोनी , आदि ने सहयोग दिया वहीं गौ माता की सेवा देख सन्तोष चौधरी ने खुशी जाहिर की
Tags
Jodhpur