एक आईना भारत
पाली सिटी,
जिला अस्पताल सहित 90 जगहों पर आज लगेंगे टीके
मार्च पाली सिटी,
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज बुधवार को 90 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज बुधवार को जिले में 90 सेशन साइट पर तृतीय चरण की प्रथम डोज व द्वितीय डोज तथा द्वितीय डोज से वंचित रह गए हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। सेशन साइट पर 60 साल से अधिक और 45 से 59 साल तक सूचीबद्ध गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज दी जाएगी।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि इस अभियान के तहत आज पाली शहर के राजकीय बॉगड चिकित्सालय पाली में सखी सेन्टर के पास बूथ पर, नाडी मोहल्ला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सोजत शहर में राजकीय उप जिला अस्पताल सोजतसिटी में टीकाकरण सत्र पर वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने बताया कि जिले के बाली ब्लाॅक में हुलसी बाई स्कूल बाली, श्रीसंभवनाथ स्कूल बेडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाणा, चामुण्डेरी, मुण्डारा, देसूरी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसूरी, नाडोल, सादड़ी, घाणेराव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनोता, सबसेंटर सिन्दरली, बड़ौद, गुड़ा जैतावत, आना, जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति सभागार जैतारण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निमाज, रास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाम्बिया, बलून्दा, पाटवा, निम्बोल, आनंदपुर कालू, सबसेंटर खारड़ी, सांगवास, गरनिया, राजकीय सैकण्डरी स्कूल घोड़ावड, सेवरिया, ग्राम पंचायत बिरोल, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल देवरिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिकरलाई, खारची ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारची, सबसेंटर भोजावास, अटल सेवा केंद्र निम्बली, गादाणा, गुड़ा सूरसिंह, बासनी जोजावर, सवराड़, पाली ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मणिहारी, सबसेंटर पड़ासला कलां, हेमावास, रानी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी, सबसेंटर पादरली तुरकान, रायपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलिया कलां, सबसेंटर बगड़ी, बिराठियां खुर्द, अमरपुरा, धुलकोट, पचानपुरा, प्रतापगढ़, रामपुरा कलां, बागियाड़ा, सोडपुरा, झाला की चैकी, रोहट ब्लाॅक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झीतड़ा, सबसेंटर सिणगारी, चोटिला, ढाबर, भाखरीवाला, निम्बली उर्डा, कुलथाना, मांडावास, गढ़वाड़ा, सोजत ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ी नगर, सोजत रोड़, चण्डावल नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाड़वास, गागुडा, सियाट, हरियामाली, अटबड़ा, सबसेंटर लाणेरा, सुरायता, सुमेरपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर, तखतगढ़, कोसेलाव, साण्डेराव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाणौद, ढोला, पावा, धणा, बांकली, सलोदरिया, नोवी, बामनेरा, भारूंदा में कोविड टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित किया जाएंगा।
Tags
pali