राजस्थान दिवस के तहत जिला मुख्यालय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया




एक आईना भारत
पाली सिटी 

राजस्थान दिवस के तहत जिला मुख्यालय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया

मार्च।पाली सिटी राजस्थान की स्थापना के मौके पर राजस्थान दिवस के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट से शहीद स्मारक तक साईकिल रैली निकाल कर देश की रक्षार्थ शहीद हुए शहीदों की शहादत को नमन किया गया। इस दौरान बंागड़ म्यूजियम में पर्यटन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं जिला उद्योग केन्द्र की प्रदर्शनी में राजस्थान समेत पाली जिले की विकास गाथा को दर्शाती प्रदर्शनी लगाई गई। यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांध दिया। 
राजस्थान दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रमों की शुरूआत मंगलवार सवेरे कलेक्ट्रेट परिसर से साईकिल रैली के रूप में हुई। जिला कलक्टर अंश दीप ने साईकिल रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर अंहिसा सर्किल, सूरजपोल, अम्बेडकर सर्किल, गांधी मूर्ति तिराहे होती हुई शहीद स्मारक पहुंची। यहां देश की रक्षार्थ अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया गया। साईकिल रैली यहां से दोबारा रवाना होकर बांगड़ म्यूजियम पहुंच विसर्जित हुई। साईकिल रैली के प्रति उत्साह का आलम यह रहा कि युवाओं के समुह ने जोश के साथ साईकिलिंग कर राजस्थान के स्थापना दिवस की मंशा को साकार कर दिया।
और नया पुराने