पाराशर का आहोर में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
पंचायत समिति आहोर में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के पुर्व महासचिव पुखराज पाराशर का आहोर आगमन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माला व साफा बधाकर किया स्वागत उसके बाद प्रधान सभा कक्ष में कार्यकर्ताओ की बैठक ली
जिसमें पाराशर ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती और एकता रखने की बात की पार्टी को मजबुत बनाने की चर्चा की।इस मौके पर कार्यक्रम में सवाराम पटेल ने पुखराज पाराशर को साफा पहनाकर व आयोजना समिति के सदस्य विरेन्द्र जोशी हरजी , पूर्व प्रधान भंवरलालमेघवाल ,पीसीसी सदस्य उमसिह चांन्द्राई,कांग्रेस सेवादल के जिलाअध्यक्ष आमसिह परिहार, जिलापरिषद सदस्य मांगीलाल चरली,पंचायत समिति सदस्य मुकेश हरजी ,पंचायत समिति प्रतिनिधी विक्रमसिह पचानवा,कांग्रेस नेता पारस सुथार,गोपाल देवासी ,पांसोटा संरपच प्रतिनिधी,निम्बला संरपच सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता ने भी माला पहनाकर स्वागत किया ।
Tags
ahore