रानी मे पीएम स्वनिधि योजना के लोन वितरण
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रानी नगर पालिका में शनिवार को लोन वितरण का आयोजन किया गया। अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीटवेंडर आत्मनिर्भर के तहत नगर पालिका रानी में हाथठेला रेहड़ी वालो आदि स्ट्रीट वेंडर को आत्मनिर्भर बनाने हेतु दस हजार तक के लोन बेको के माध्यम से दिया जा रहा है । पालिका द्वारा 195 स्ट्रीटवेंडर के आवेदन भरवाए गए, जिसमे बेको द्वारा 177 आवेदन स्वीकृत कर 77 लोगो को राशि वितरण की गई है । शेष की राशि वितरण की कार्यवाही जारी है । साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना से रेहड़ी ,सब्जी, छोटा फुटकर सामान विक्रय करने वालो को आर्थिक सब्बल मिलेगा । शिविर में नगर पालिका के बाबूलाल, पूजा ,अनिता ,आयुष व बेंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Tags
Rani