ढारिया वार्षिकोत्सव मे विद्यालय की प्रतिभाओं को किया सम्मानित
वार्षिकोत्सव में मातृ शक्ति पूजन का हुआ आयोजन
एक आईना भारत
खरोकडा / ढारिया के राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय में वार्षिकोत्सव, मातृशक्ति दिवस एवं भामाशाह सम्मान समारोह बड़े धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। कार्यक्रम में विधालय के छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक, देश भक्ति एवं राजस्थानी गीतो पर रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव
समारोह में विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय
स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रानी समिति प्रधान प्रतिनिधि गिरधारीसिंह बोलागुडा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षित होकर आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य योगेशसिंह राठौड़ एवं मुख्य अतिथियो के सानिध्य में कन्याओ का पूजन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालक वरिष्ठ अध्यापक मगाराम परमार खारड़ा ने किया।
कार्यक्रम में भामाशाहों एवं अतिथियों का माला-साफा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान गार्गी पुरस्कार से प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक खुशवीरसिंह ने वीडियो कॉल पर की विद्यालय में मंच बनवाने की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान मातृशक्ति दिवस पर मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने विडियो कोल पर सभी माताओं बहनों को मातृशक्ति दिवस की ढेर शुभकामनाएं दी, साथ ही विधायक जोजावर ने विधायक कोष से राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढारिया में मंच बनवाने की घोषणा की। रानी उपप्रधान शीलासिंह के प्रतिनिधि शिशुपालसिंह ने कार्यक्रम मैं विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रधानाचार्य योगेशसिंह राठौड़ ने बताया कि राज्यपाल अंशुमानसिंह के निधनं की खबर सुनते ही कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर ,कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर शिक्षा विभाग से मुकनाराम बावल, प्रेमचंद, पुर्व कृषि मंडी चेयरमैन गिरधारीसिंह बोलागुडा, उपप्रधान शीलासिंह, कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह राजपुरोहित, प्रधानाचार्य योगेशसिंह राठौड़, उपसरपंच जन्म जयसिंह राठौड़, वार्ड पंच नरेन्द्रसिंह, पोकरराम, दिलीप मेन्शन ढारिया, रेखा मेघवाल, प्रसन्न देवी गोमतीवाल, दाकु देवी सीरवी, कन्या देवी, सीरवी,महैन्द्र नगाणी समेत विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags
khrokada