राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेगा कैम्प का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेगा कैम्प का हुआ आयोजन
एक आईना भारत
चाकसू कस्बे के राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सौम्य पंडित के निर्देशन में किया गया। कैम्प में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चाकसू की दोनों टीमों द्वारा विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों से रेफर किये गए बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ हंसराज मीना, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हरिमोहन मीना, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ लीनु खन्ना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता महरिया, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विनोद शर्मा, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ श्लाका शर्मा, महेंद्र नेत्र सहायक द्वारा उपचार किया गया। कैम्प मैं चाकसू क्षेत्र के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में विभिन्न बीमारियों जिसमें कान, नाक, गले, डेंटल, नेत्र संबंधी बीमारियों के 217 चिन्हित बच्चों का उपचार किया गया। जिसमे नाक, कान, गले की बीमारी से ग्रसित 23 दांतों के 20, नेत्र रोग के 77, त्वचा के रोग के 21 सहित 76 अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों का उपचार किया गया। 3 बच्चों को उच्च संस्थान पर उपचार हेतु रैफर किया गया। कैंप में सामिल हुए बच्चों को फल और बिस्किट वितरण किया। कैम्प मैं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चाकसू की टीम के डॉ मनोज धनकड़, डॉ अखिलेश विजय, डॉ गुलनाज ,डॉ कृणाक्षी विठ्ठल, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, विवेक शर्मा ,दीपक शर्मा सहित कई लोगों ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं