चार घंटे विधुत सप्लाई आज बन्द रहेगी
एक आईना भारत।
उम्मेदपुर कस्बे में स्थित 132 ग्रेड़ सब स्टैशन उम्मेदपुर के सहायक अभियन्ता मुकेश कुमार बैरवा ने जानकारी दी की मालपुरा गॉव में स्थित 132केवी ग्रेड सबस्टेशन पर आवश्यक रख रखाव को लेकर विधुत सप्लाई आज 11 बजे तक बन्द रहेगी । 132K.V.ग्रेड सबस्टेशन पर आवश्यक रखरखाव के चलते 132केवी से जुड़े 33केवी हरजी फिलडर, 33केवी कवराड़ा फिलडर व 33केवी फिल्डर उम्मेदपुर फिल्डर गुड़ाबालोतान फिल्डर , पावटा फिलडर , चान्द्राई फिल्डर ,हरजी फिल्डर से जुड़े सभी गांवो में सुबह सात बजे से सुबह 11बजे तक विधुत सप्लाई बंद रहेगी।जो सुबह 11 बजे चालु की जाएगी विधुत सप्लाई।
Tags
ummedpur