भामाशाह सीरवी ने विधालय को भेंट की अलमारी






भामाशाह सीरवी ने विधालय को भेंट की अलमारी

विद्यालय परिवार ने भामाशाह का किया सम्मान


राजस्थान की धरा पर भामाशाओ की कोई कमी नही:-सीरवी


मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में भामाशाह भाणी बाई धर्मपत्नी लादाराम सीरवी के पुत्र अचलाराम सीरवी गादाना द्वारा एक अलमारी भेंट की गई । इस मौके पर विधालय के कार्यवाहक प्राचार्य भंवरसिंह राजपुरोहित व स्टाफ द्वारा भामाशाह अचलाराम सीरवी गादाना का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के दौरान भामाशाह सीरवी ने कहा कि राजस्थान की धरा पर भामाशाओ की कोई कमी नही है उन्होंने कहा कि विद्यालय,अस्पताल सहित सार्वजनिक जगह पर दिया गया दान प्रत्येक व्यक्ति के काम आता है उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरा भमाशाओ की धरा है जंहा विपदा के समय महाराणा प्रताप को भी भामाशाओ का साथ मिला था । इसी तरह करनी सेना के जिलाध्यक्ष कानसिंह भाटी,गौ पुत्र सेना के महेन्द्र कुमार प्रजापत ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में  जनप्रतिनिधि लक्ष्मणदास सावलानी,विद्यालय के मिश्रीलाल बंजारा,देवाराम चौधरी,हनवंतसिंह सहित शिक्षक मौजूद रहे ।
और नया पुराने