राजस्थानी मोट्यार परिषद ने विधायक और मंत्रियों से की मुलाकात सौपे ज्ञापन





राजस्थानी मोट्यार परिषद ने विधायक और मंत्रियों से की मुलाकात  सौपे ज्ञापन

एक आईना भारत

आहोर

राजस्थानी मोट्यार परिषद प्रदेशाध्यक्ष शिवदान सिंह जोलावास के नेतृत्व में जयपुर में राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने के संदर्भ में,परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजणा,विधायक जालोर जोगेश्वर गर्ग,विधायक पचपदरा मदन प्रजापत,विधायक रामलाल शर्मा,विधायक मावली धर्मनारायण जोशी,विधायक वासुदेव देवनानी से मुलाकात करते हुए राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने की मांग की।
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार से जितना सहयोग होगा उतना हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करते हुए राजभाषा बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे।हालाँकि मुख्यमंत्री राजस्थानी भाषा को अच्छी तरह से बोलते है राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने का भरोसा दिलाया।
रामलाल शर्मा विधायक ने कहा की सरकार को भाषा के पक्ष में बिल लाना चाहिए हालांकि दोनों पक्ष राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने के पक्ष में है कोई भी विरोध् में नही है।
इस दौरान सुरेंद्र स्वामी प्रदेश संग़ठन मंत्री,प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश मेघवाल,प्रदेश महासचिव कानाराम सिंघल,मगराज मेघवाल,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी महावीर मुड़ समेत कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने