👆मनोहर राजपुरोहित अपहरण केस को लेकर सदन में सीबीआई जांच की आवाज उठाई *विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने।*
एक आईना भारत
*आहोर
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आज सदन में उपखंड क्षेत्र सुमेरपुर के नेतरा गांव निवासी बालक मनोहर राजपुरोहित अपहरण मामला सदन में उठाकर सीबीआई जांच की मांग रखी, जिसमे विधायक राजपुरोहित ने सदन अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आज 17 मार्च को सुमेरपुर उपखंड स्तर पर नेतरा निवासी बालक मनोहर राजपुरोहित अपहरण मामले को लेकर राजपुरोहित समाज के करीब आठ से दस हजार तक लोग उक्त मामले की जांच हेतु हड़ताल कर ज्ञापन देने के लिए एकत्रित हुए हैं इसलिए सरकार से मेरी मांग हैं कि समय रहते उक्त मनोहर राजपुरोहित अपहरण केस की सीबीआई जांच करवाए, नहीं तो राजपुरोहित समाज के साथ हर वर्ग के लोग इस मामले पुख्ता जांच हेतु हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आएंगे, आगे विधायक राजपुरोहित ने सूचना के तौर सरकार को अवगत करवाया की मेरी सरकार से मांग कि इस मनोहर राजपुरोहित अपहरण मामले को संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच करवाएं, नहीं तो आगे हड़ताल को लेकर अगर कोई कानून व्यवस्था बिगड़ी तो इसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।
Tags
ahore