*जोलियाली में काढा का वितरण*






एक आईना भारत/

*जोलियाली में काढा का वितरण*

समाजसेवी दिनेश बेनीवाल बी.आर. के अनुसार मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु जोलियाली गांव में 17 मार्च 2021 को आयुर्वेद विभाग द्वारा निर्देशित 15 से 20 मार्च तक काढा वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय जोलियाली में चिकित्सक प्रभारी डाक्टर कुंवरसिह बघेला के निर्देशन में काढा तैयार करवाकर राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोलियाली के विधार्थियों एवं ग्रामीण जनो व विधालय स्टाफ को मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु काढा वितरण किया गया एवं मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय बताये गये।  इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि  पांचाराम विश्नोई,  उप सरपंच किशनाराम विश्नोई,  प्रधानाध्यापिका डिम्पल कंवर,  प्रेमाराम विश्नोई (अध्यापक) औषधालय के कम्पाउण्डर ईशवरसिह राठौड़ एवं गांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे, एवं काढा वितरण मे सहयोग किया।।।



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने

Column Right

Facebook