देश की दशा बदल सकती है विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच- जाखड़





एक आईना भारत/बम्बोर

देश की दशा बदल सकती है  विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच- जाखड़


भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम विज्ञान ज्योति  फेज- 2 का उद्घाटन समारोह एवं विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आगाज जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में हुआ.
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एम्स की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अर्चना वाजपेयी , विशिष्ट अतिथि के रुप में पर्यावरणविद् डॉ. पी  एस जाखड़ अध्यक्षता प्राचार्य अर्चना सिंह ने की.

मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए एम्स की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अर्चना बाजपेई ने बालिका शिक्षा में विज्ञान की भूमिका के बारे में चर्चा की और आज के परिप्रेक्ष्य में बालिकाओं में विज्ञान के प्रति रुझान को अति आवश्यक बताया.  विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए पर्यावरणविद् डॉ. पूनम सिंह जाखड़ ने बताया कि देश की दिशा में बदलाव के लिए विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की महती आवश्यकता है. डॉ जाखड़ ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए पर्यावरण के प्रति आम नागरिक को जागृत होने का आह्वान किया तथा नैतिकता का बोध कराते हुए सर्वांगीण विकास हेतु  शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, चारित्रिक और आध्यात्मिक बिंदुओं पर गहराई से प्रकाश डाला.

स्वागत उद्बोधन प्राचार्य अर्चना सिंह ने तथा उप प्राचार्य पी आर झा ने आभार ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन  टी के शुक्ला तथा मुकेश कुमार ने  गतिविधि आधारित गणित शिक्षण का प्रदर्शन किया .इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सूरज कुमार तथा भागीरथ भादू    के साथ ही अभिभावकगण  तथा चयनित विद्यार्थी मौजूद थे.


Sent from vivo smartphone
और नया पुराने