नसबंदी करवाने 10 बजे अस्पताल पहुंची महिलाएं,टीम आई साढ़े बारह बजे
सुबह से आई महिलाएं भूखे पेट करती रही नसबंदी टीम का इंतजार
मारवाड़ जंक्शन:-ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में लगाये गए नसबंदी शिविर में नसबंदी करवाने आई महिलाओ को नसबंदी टीम के इंतजार में भूखे पेट ढाई से तीन घण्टे बैठे रहना पड़ा । जानकारी के अनुसार यहां लगाए गए नसबंदी शिविर में आसपास के गांवों से महिलाएं कुछ 9 बजे तो कुछ 10 बजे पहुंची लेकिन यहाँ आने के बाद इन महिलाओं को नसबंदी टीम के इंतजार में ढाई से तीन घण्टे तक इंतजार करना पड़ा । नसबंदी के लिए आई महिलाओ ने बताया कि यहां टीम के इंतजार में काफी समय से बैठे है लेकिन निर्धारित समय से भी लगभग ढाई से तीन घण्टे बीतने के बाद सोजत से नसबन्दी की टीम आई जिससे महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वही नसबंदी के लिए महिलाओ को भूखे पेट भी आना पड़ता है ऐसे में लगभग 1 बजे तक टीम नही आने पर इन महिलाओं को भूखे पेट ही रहना पड़ा।
महिलाओं के बच्चे भी बिलखते रहे,आशाएं भी हुई परेशान:-यहाँ नसबंदी करवाने आई महिलाओ के साथ आये उनके छोटे बच्चे बिलखते नजर आए यहां टीम के इंतजार में महिलाओं के साथ उनके छोटे बच्चे भी परेशान होते रहे इसी तरह नसबंदी के केस लेकर दूर दराज के गांवों से आई आशासहयोगियों को भी इंतजार करना पड़ा वो भी सुबह से शाम तक यहाँ बैठे नजर आए ।
नसबंदी के बाद महिलाओ को वाहन की सहायता से भेजना होता है घर,वाहन की नही हुई व्यवस्था:-यहाँ नसबंदी के बाद महिलाओ को पुनः उनके घर सरकारी वाहन से भेजना होता है लेकिन यहां अक्षर महिलाएं अपने निजी स्तर पर ही वाहन की व्यवस्था करके अपने घर की ओर गई ऐसे में नसबंदी को बढ़ावा देने वाली सरकार की योजनाओं पर इस तरह की व्यवस्थाओं से सवालिए निशान खड़े हो गए ।
इन्होंने कहा
*में सुबह 10 बजे से नसबंदी करवाने के लिए आकर बैठी हु लेकिन नसबंदी टीम बहुत लेट आई भूखे पेट बैठने से कमजोरी सी महसूस हो रही है और चक्कर भी आने लग गया है:-रेखा बैरवा(नसबंदी करवाने आई महिला)
Tags
Marwad