श्री बगतेश नंदी गौशाला पीलवा में जागरण समारोह आयोजित





एक आईना भारत

श्री बगतेश नंदी गौशाला पीलवा में जागरण समारोह आयोजित

पीलवा जोधपुर/ इश्वरसिंह पीलवा देचू तहसील कि ग्राम पंचायत पीलवा में स्थित श्री बगतेश नंदी गौशाला मैं 21 मार्च को आयोजित होने वाली भव्य भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन किया नजदीकी क्षेत्र पीलवा, रावत नगर,फतेहसागर ,जालोड़ा,कुशलावा, मे घर -घर ढाणी- ढाणी जाकर पत्रिका व चावल देकर आमंत्रण किया गया। गौशाला व्यवस्थापक खिंवसिंह राजपुरोहित ने बताया बताया कि भव्य भजन संध्या में तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी जी महाराज ,वेदानंद सरस्वती, साध्वी हीर कंवर बाईसा के सानिध्य में आयोजित होगी। भजन संध्या में गौ भक्त प्रसिद्ध कलाकार डॉक्टर ओम मुंडेल एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष राजपुरोहित, महेंद्र सिंह, बुधाराम, राधेश्याम, रावल सैन, डॉक्टर ईश्वरसिंह, मोतीलाल सहित ग्रामवासी मौजूद थे
और नया पुराने