कोरोना वैक्सीन टीकाकरण





एक आईना भारत/बम्बोर

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण

ग्राम पंचायत भाटेलाई पुरोहितान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटेलाई पुरोहितान में कोरोना वैक्सिंन टीकाकरण किया गया । पंचायत सहायक बुधसिंह राजपुरोहित ने बताया कि भाटेलाई पंचायत परिक्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 55 व्यक्तियों ने टीका लगाया ।इस अवसर पर टीकाकरण प्रभारी डाॅ  रईस खान , पीईईओ रामाराम चौधरी, ANMगजाला, GPS बुध सिंह राजपुरोहित ,बीएलओ शिवाराम, ओम प्रकाश परिहार, राकेश बिश्नोई, भवानी लाल लखानी, आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook