एक आईना भारत/बम्बोर
*खटिक समाज महिला परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न....*
बिरामी जोधपुर खटीक समाज की महिला अधिकारी कर्मचारी परिचय सम्मेलन मुहाना मंडी दूदू विधायक बाबूलाल नागर के निवास स्थान पर आयोजित किया गया जिसमें खटीक समाज की विभिन्न सरकारी विभाग में पोस्टेड महिला अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए परिचय सम्मेलन को सफल बनाया । सर्वप्रथम सुनीता नागर व कार्यक्रम की संयोजक डॉ.बबीता प्रसाद सामरिया ने सभी महिलाओं का परिचय करवाते हुए समाज की एकता अखंडता की हुंकार भरी आरएएस अधिकारी रेखा सामरिया ने शिक्षा के ऊपर प्रकाश डालते हुए समाज को किस तरीके से एकीकृत किया जाए पर विचार विमर्श किया पूर्व न्यायधीश सुशीला नागर ने समाज की अधिक से अधिक अधिकारी कर्मचारी वर्ग को जोड़कर समाज को किस तरीके से सीधा फायदा पहुंचाया जाए उस पर विचार विमर्श किए वही फागी प्रिंसिपल अनीता महामना ने महिलाओं का एक संगठन रजिस्ट्रेशन कर आय कोस बनाकर पारदर्शिता से असहायक व जरूरतमंद समाज के विद्यार्थियों का सहयोग करने पर मंथन किया इस अवसर पर रेलवे ट्रेफिक इंस्पेक्टर संतोष बेनीवाल ,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुप्रिडेंट जेके लोन अस्पताल नीलम नावरिया, सीनियर नर्सिग ऑफिसर महिला चिकित्सालय रेखा चावला, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल सुनीता दायमा, पुलिस हेड क्वार्टर पर इंस्पेक्टर पूनम चावला, बांदीकुई कॉलेज प्रोफेसर डॉ.सुशीला बुंदेला, राजकीय व्याख्याता पुस्तकालय अध्यक्ष जयपुर आशा चंदेल, चीफ ऑफिसर सुप्रिडेंट स्टोर विभाग रेलवे भारत सरकार उषा चंदेल, अंनत हॉस्पिटल एम.डी जमवा रामगढ़ नीरू बिवाल, वरिष्ठ समाजसेवी अंजलि खींची, राजकीय अध्यापिका सुमित्रा भदोरिया, पूनम सामरिया, श्वेता आनंद सांखला , रूपाली नागर सहित समाज की जागरूक अधिकारी कर्मचारी समाजसेवीका ने शिरकत कर अपने विचार विमर्श किए वही सुनीता नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे परिचय सम्मेलन समय-समय पर होने चाहिए और समाज में हर संभवत सहयोग प्रदान करने के लिए हम सबको मिलजुल कर तैयार रहना चाहिए इस अवसर पर डॉ. बबीता प्रसाद सामरिया और भी महिलाओं को जोड़ने का आह्वान किया और हर महीने एक सामाजिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया वहीं दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने सभी समाज के अधिकारी समाजसेवी महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया इस अवसर पर सिरोही माउंट आबू से राकेश चंदेल ,ईश्वरी प्रसाद सामरिया, जगदीश बेनीवाल, गोपाल चावला, तुषार सामरिया, आदि समाजसेवी मौजूद रहे !
Sent from vivo smartphone
Tags
bambore