एक आईना भारत
प्रशासन की अनदेखी में सड़क निर्माण कार्य हो रहा घटिया
बालेसर क्षेत्र के जीयाबेरी में जीयाबेरी से इस्लाम नगर व प्रजापतों की ढाणियां में सड़क निर्माण कार्य जारी है जिसमें जमकर धांधली की जा रही है जिस मापदंड के हिसाब से काम किया जाना था वो नहीं हो रहा है धांधली के भेंट चढ़ चुकी ये नव निर्मित सड़क ज्यादा समय तक नहीं चलने वाली है जिससे शासन के पैसों का दुरुपयोग साफ देखा जा सकता है कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद ठेकेदार की मनमानी जारी है और इस पर कोई असर नहीं देखने को मिलता है इससे साफ नजर आता है कि ठेकेदार व प्रशाशन अधिकारियों के तालमेल अच्छे है । जबकि ठेकेदार द्वारा खुले आम बिना मापदंड के सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिससे मौके पर पहुंच कर देखा जा सकता कि डामर कंक्रीट लगभग 2 सेमी होना चाहिए जो कि नहीं है और ठेकेदार कुछ बहाने बना कर अपने कार्य जल्द निपटाने में लगा हैप्रशासन की अनदेखी में सड़क निर्माण कार्य हो रहा घटिया
बालेसर क्षेत्र के जीयाबेरी में जीयाबेरी से इस्लाम नगर व प्रजापतों की ढाणियां में सड़क निर्माण कार्य जारी है जिसमें जमकर धांधली की जा रही है जिस मापदंड के हिसाब से काम किया जाना था वो नहीं हो रहा है धांधली के भेंट चढ़ चुकी ये नव निर्मित सड़क ज्यादा समय तक नहीं चलने वाली है जिससे शासन के पैसों का दुरुपयोग साफ देखा जा सकता है कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद ठेकेदार की मनमानी जारी है और इस पर कोई असर नहीं देखने को मिलता है इससे साफ नजर आता है कि ठेकेदार व प्रशाशन अधिकारियों के तालमेल अच्छे है । जबकि ठेकेदार द्वारा खुले आम बिना मापदंड के सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिससे मौके पर पहुंच कर देखा जा सकता कि डामर कंक्रीट लगभग 2 सेमी होना चाहिए जो कि नहीं है और ठेकेदार कुछ बहाने बना कर अपने कार्य जल्द निपटाने में लगा है
Tags
balesar