छान्देल कलां आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण मेले का आयोजन हुआ
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू उपखंड क्षेत्र के सेक्टर छान्देल कलां परियोजना चाकसू आंगनवाड़ी केंद्र छान्देल कला पर बड़ोदिया पंचायत, बापूगाव पंचायत, गुरूडवासी पंचायत ने मिलकर पोषण मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजक महिला एवं बाल विकास विभाग का पोषण पखवाड़े तहत किया जा रहा है पोषण मेले का उद्घाटन सरपंच मुकेश कुमार बलाई व उपसरपंच संतरा देवी ने फित्ता काटकर पोषण मेले की शुरुआत की, पोषण के बारे पूर्ण जानकारी बताते हुए व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। स्वादिष्ट व्यंजनों में भाग लेने में प्रमुख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छान्देल कला पंचायत मंजू शर्मा, मीनाक्षी, गरूडवासी पंचायत से चंदा कंवर, बापूगांव पंचायत से नफिसा बानो, बडोडिया पंचायत से पूनम लक्षकार, द्वारा इस मुख्य पोषण पखवाड़े मेले में व्यंजनो की स्टाल लगाकर बताया कि गर्भवती महिला व 0 से 6 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर किस प्रकार से ध्यान रखा जाए जिसके बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, रमेश तिवाड़ी, महिला पर्यवेक्षक सावित्री शर्मा, एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा शर्मा, सहायिका और आशा सहयोगिनियों उपस्थित रही।
Tags
chaksu