माघ स्पोर्ट्स क्लब भीनमाल के तत्वावधान में माघ जयंती पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन





माघ स्पोर्ट्स क्लब भीनमाल के तत्वावधान में माघ जयंती पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन


जालोर- माघ स्पोर्ट्स क्लब भीनमाल के द्वारा स्थानीय शिवराज स्टेडियम में माघ जयंती पर आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन रविवार देर शाम को हुआ। 
माघ स्पोर्ट्स क्लब के सचिव गुमानसिंह गुंदाऊ ने बताया कि दूधिया रोशनी में आयोजित वॉलीबॉल  का फाइनल आज़ाद टीम व महाराणा प्रताप टीम के बीच खेला गया जिसमें में आज़ाद दल 2-1 सेविजेता बना। फुटबॉल का फाइनल भी आज़ाद दल व महाराणा प्रताप दल के बीच खेला गया। जिसमें भी आज़ाद टीम  6-5 से विजयी हुई। फुटबॉल में आज़ाद दल के किशोर माली व युवराज ने 2-2गोल तथा चंद्रभानसिंह व लालाराम ने 1-1 गोल किया।
महाराणा प्रताप से दिनेश चौधरी ने तिकड़ी मारी व कृष्ण देवासी व रिजवान ने 1-1 गोल किया।

विजेता व उपविजेता टीमों को पारितोषिक देकर सम्मानित

इस अवसर पर माघ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राव भंवरसिंह कोडीटा ने महाकवि माघ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भीनमाल का गौरव महादानी व संस्कृत का प्रखंड विद्वान बताया। साथ ही प्रति वर्ष माघ जयंती पर खेलों के आयोजन करने का संकल्प लिया।

इस मौके माघ स्पोर्ट्स क्लब के बंशीलाल गॉड, ओम पुनिया, प्रकाश मांजू ने भी अपने विचार व्यक्त किये। तीन दिन चले खेलों में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति-

इस अवसर पर राजुराम जाट, जगदीश बोला, जगदीश डारा, विक्रम जानी, सांवलाराम, सोनू माहेश्वरी, नरपतसिंह,  कृष्ण देवासी, रमेश मण्डा, चेतराम, शंकर सोलंकी, श्रवण खीचड़, रमेश जाट, हार्दिक, अनिल मांजू, श्रवण चौधरी, प्रकाश भेरानी, अनिल खिलेरी, जालाराम, अनिल सारण, रमेश सारण, सुनील धेतरवाल, हनुमान राम सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।
और नया पुराने