सामाजिक एकता-
मीणा समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कुरीतियों को मिटाने में युवा आगे आये- डॉ. मीणा
जालोर- मीणा समाज का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जालोर में राज्यसभा सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मीणा समाज की बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने हेतु युवाओ को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने प्रदेश में मीणा समाज को अलग से आरक्षण देने की मांग की। साथ ही उन्होंने समाज के लिए तीन लाख की घोषणा करते हुए जिले में इस क्षेत्र को ट्राइबल घोषित कराने के लिए ट्राइबर मंत्रालय से मांग करेंगे। जिले में शिक्षा की अलख जगाने के लिए कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रमुखता के साथ कार्य करने की बात कही। वही स्थानीय प्रशासन से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने मीणा समाज छात्रावास के लिए दो कमरे निर्माण की घोषणा की। साथ ही उन्होंने समाज हित में हमेशा तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
कार्यकर्ताओ ने किया गर्मजोशी से स्वागत
कार्यक्रम से पहले पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के जालौर आगमन के दौरान भाजपा के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अशोक कुमार, नागजीराम, वचनाराम, परमजीतसिंह, विनोद कुमार, प्रदीपपुरी, दूदाराम, सुरेंद्रसिंह, विक्रमसिंह, महिपाल सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jalore