पंचायत छान्देल कलां में नालियों की सफाई व्यवस्था शुरू

खबर का असर 

पंचायत छान्देल कलां में नालियों की सफाई व्यवस्था शुरू

एक आईना भारत



चाकसू :- उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय के कई गांव व ढाणियों में नालियों की सफाई व्यवस्था चरमरा रही थी। ग्रामीणों ने एक आईना भारत संवाददाता अशोक प्रजापत को अवगत कराने पर नालियों की सफाई को लेकर रविवार को खबर प्रकाशित की गई थी, छान्देल कलां सरपंच मुकेश कुमार बलाई, ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा, उपसरपंच संतरा देवी ने ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेकर तुरंत प्रभाव से पंचायत के सभी गांव व ढाणियों की साफ-सफाई का आश्वासन देते सोमवार को सफाई अभियान चलवाया गया। सरपंच ने कहां कि ग्राम पंचायत के विकास, साफ-सफाई, सार्वजनिक कार्य करना हमारा पहला प्रयास है हमेशा ग्रामीणों व पंचायत वासियों की हर प्रकार से सहायता करेंगे, सभी ग्राम वासियों ने सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया को धन्यवाद दिया।
और नया पुराने