आहोर विधायक राजपुरोहित ने भूति में फसल खरीद केंद्र खोलने की सहकारिता मंत्री से मांग

आहोर विधायक राजपुरोहित ने भूति में फसल खरीद केंद्र खोलने की सहकारिता मंत्री से मांग

एक आईना भारत।उम्मेदपुर

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने राजस्थान के सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर चना , सरसो एवं गेहूं खरीद केन्द्र हेतु भूति सहकारी समिति में खोलने को लेकर लिखा कि आहोर विधान समा क्षेत्र में खरीद केन्द्र के लिये 4 केन्द्र घोषित किये हैं , लेकिन भूती ,कंवला, रोड़ला के आस - पास सिंचित क्षेत्र है , यहाँ फसल की पैदावार होने पर उक्त खरीद केन्द्र भूती की सहकारी समिति में सरसों , गेहूं एवं चना खरीद का केन्द्र की अनुमति आदेश दिया जावे, जिससे उन क्षेत्र के किसानों को भारी खर्च व परेशानी से निजात मिल सके।
और नया पुराने

Column Right

Facebook