नागणेशी मन्दिर पाँचोटा में श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक शिविर संपन्न
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
आहोर तहसील के नागणेशी मन्दिर पाँचोटा में राजपूतों के सबसे बड़े संगठन श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर आयोजन 11मार्च से 14मार्च तक को हुआ। जिसमें युवाओं को बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ-साथ चरित्र निर्माण का शिक्षण दिया गया। शिविर संचालक प्रेमसिह रणधा ने कहा कि क्षत्रिय ने सदैव संसार को राह दिखाई है, हम सभी को प्रशिक्षण शिविर में पूर्वजों के गौरवशाली अतीत से सीख लेते हुए क्षात्र धर्म को अपने जीवन में अपनाने का अभ्यास कराया गया। अपनी रज शक्ति को सतगुणो के साथ मिलाकर स्वयं, समाज एवं राष्ट्र के हित में लगाए इसी सीख के साथ तिलक लगाकर विदाई दी। शिविर के दौरान समाज के प्रबुद्धजनो का स्नेह मिलन भी आयोजित किया । जिसमें सभी को संघ के हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष में जयपुर मे होने वाले भव्य कार्यक्रम 22 दिसंबर आने हेतु भी आमंत्रित किया गया। शिविर आयोजन में वलदरा सरपंच रामसिंह, गणपतसिह पेणावा, ओबसिहजी पेणावा, पं.स. सदस्य माधोसिहजी नारवणा, कुन्दनसिह थुम्बा, जेठुसिहजी कवलां, शैतानसिंह रोड़ला, ईश्वरसिह आकोरापादर व जब्बरसिह शंखवाली का विशेष सहयोग रहा। शिविर में जालोर संभाग के सांचोर, रानीवाडा, जसवंतपुरा, जालोर, आहोर, पाली व सिरोही प्रांन्त के 140 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
Tags
ahore