एक आईना भारत
शोर्ट सर्किट से घरेलू सामान जल कर राख
जोधपुर ग्रामीण :- चामू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बन्नो का बास मानसिंह नगर निवासी जीयाराम पुत्र अचलाराम जाती नाई ने बताया कि रात्रि में करीब 10 बजे बिजली के तार से शोर्ट सर्किट होने से एक पड़वा व एक झोपड़ा सहीत घरेलू सामान गेहूं, बाजरा, कपड़ा, नकद राशि, बिस्तर जलकर राख हो गया पड़ोसि दौड़ कर आए तब तक ढाणी जल गई थी सुचना देने पर बन्नो का बास सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह भाटी व पूर्व सरपंच बाबूलाल सैन ने बिजली घर चामू के अधिकारियों से बात कर मुहावजा दिलाने का आश्वासन दिया।
Tags
Jodhpur