युवाओं ने किया नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष नवरत्न मोरवाल व प्रतिभाओं का सम्मान,

एक आईना भारत

युवाओं ने किया नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष नवरत्न मोरवाल व प्रतिभाओं का सम्मान,

कुमावत युवा शक्ति की बैठक राधा कृष्ण मंदिर मे हुई आयोजित
कुचामन सिटी
 शहर के राधाकृष्ण मंदिर में शुक्रवार को कुमावत युवा शक्ति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चेनाराम मारवाल को संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। बैठक में युवाओं ने राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष नवरत्न मोरवाल का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया । इसी क्रम में राज्यस्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट हेमंत घोडेला व नरेश पचेरिवाल का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा शक्ति सचिव बिरदीचंद,कोषाध्यक्ष सुरेश घोड़ेला,धर्मेंद्र मारोठिया,रमेश पिपलोदा, नंदाराम,पवन,टीकमचंद,चन्दन, मुकेश,कमलकुमार, बालकिशन, लादूराम मोरवाल,मोहन कुमावत, प्रभूराम किरोड़ीवाल,दिनेश,बसु,कैलाश कुमावत, मुकेश हेमपुरा, राकेश,सत्यनारायण, देवीलाल, ओमप्रकाश, देवाराम,सूरज कुसुमिवाल,मूलचन्द, बंटी दादरवाल, भीकम,बजरंग कुसुमिवाल आदी युवा शक्ति के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook