विद्यालय में बड़ी धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया

एक आईना भारत
विद्यालय में बड़ी धूमधाम से  वार्षिक उत्सव मनाया गया  

कुचामन सिटी
  बाज्यावास  गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को  बड़ी धूमधाम से  वार्षिक उत्सव मनाया गया  l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुप में  सरपंच चंदा देवी धायल व उपसरपंच भँवर लाल कुमावत रहे विशिष्ट अतिथि जे. पी .धायल  रहे। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्रा द्वारा सांस्कृतिक की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया दी गई।इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं व 12 वीं में  प्रथम स्थान प्राप्त करने  वाले  छात्र-छात्राओं को मोमेंट  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।   जिस देश में गंगा रहता है.. गाने  पर सुन्दर डांस करके सब का मन मोह लिया और विद्यालय का   स्टाप द्वारा अतिथियों को माला पहनकर  स्वागत किया गया ।   मंच संचालक अध्यापिका मुन्नीदेवी   कुमावत  ने किया।  कार्यक्रम के दौरान भामाशाह  का भी    प्रशस्ति पत्र व मोमेंट देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर   सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook