अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला किसान मेले का आयोजन हुआ
एक आईना भारत
चाकसू बायफ डवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन राजस्थान द्वारा एचडीएफसी बैंक के आर्थिक सहयोग से संचालित समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के 12 गांवों की महिलाओं ने भाग लिया। एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग एवं बायफ संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस महिला किसान मेले का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। एवं मेले में मुख्य अतिथियों का माला एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
आयोजन में महिला मुख्य अतिथि वा. चै. संतोष स्वामी, राकेश कुमार बैंक मैनेजर एचडीएफसी, प्रवीणा जोनवाल, प्रधानाचार्य संस्कृत विद्यालय, गीता शर्मा व कृष्णा पार्षद ने भाग लेकर महिलाओं को प्रोत्साहित किया।
बायफ संस्था के अपर मुख्य कार्यक्रम अधिशाषी जेके सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलाओं का कृषि क्षेत्र में भागीदारी, पशुपालन, रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा के बिंदुओं पर प्रकाश डाला एवं क्षेत्र में विशेष भागीदारी के साथ महिलाओं के सशक्त होने पर जोर दिया। इस दौरान क्षेत्र में काम कर रही बायफ संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर आयोजित कुर्सी पकड, मटका फोड, पगबांधा दौड, रंगोली, बाल्टी बॉल व नीबू-चम्मच प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। भागीदार विजेता महिला प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं परियोजनान्तर्गत लाभार्थी महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया|
इस दौरान वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी वीएस सोलंकी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एचडीएफसी व बायफ के स्थानीय कार्यकर्ता एम एल साहू, हिमानी वामेटा, सुशांत, सीनियर इंजीनियर सुशांत कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर दीपक मेहन्ता, जगदीश जाट, लीलाधर नागर, गजेंद्र गोड, जितेंद्र सिंह राजावत, शिवांश, विष्णु व दीपक शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
chaksu