शीतलामाता के शिवडू़ंंगरी तालाब पर वेब सीरीज फिल्म की हो रही शूटिंग
एक आईना भारत
चाकसू की पावनधरा का कण-कण गौरवशाली है। बहुमूल्य व अनूठी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से संपन्न यहां की माटी बरबस ही दुनियां का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। यहां का हरा-भरा रमणीक वातावरण हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता हैं। सैंकडों धार्मिक, रमणीक पुरावैभव को अपने में समेटे चाकसू की माटी हरदम नए कीर्तिमान स्थापित करती आई हैं।
खासतौर से शीतलामाता और इसके आसपास की आबोहवा इतनी खूबसूरत हैं कि यहां अब तक दर्जनों बॉलीवुड फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग हो चुकी हैं। और कई फिल्मों की शूटिंग कतार में हैं। वर्तमान में शीतलामाता स्थित शिवडू़ंगरी तालाब पर "फ़ियर वेब सीरीज़ फ़िल्म" जो कि हॉटस्टार पर प्रसारित होगी, कि शूटिंग चल रही हैं जो यहाँ महीनेभर तक चलेगी।
फिल्म सिटी की अपार संभावनाएं
दर्जनों हिट-सुपरहिट फिल्मों को सफलता की झोली में डाल चुकी चाकसू की फिल्मिस्तान वाली लोकशन से संभावनाएं जगाई जा सकती हैं कि यहां का हरा-भरा माकूल वातावरण फिल्मसिटी के लिए माकूल हैं।
"फ़ियर वेब सीरीज़ फ़िल्म" की शूटिंग के उद्घाटन समारोह पर टीम ने बताया कि यहां फिल्मसिटी की अपार संभावनाएं हैं। हमारा प्रयास है कि पर्यटन के विश्वव्यापी मानचित्र पर चंपावती नगरी चाकसू का पताका पहरे, इसके लिए प्रशासन जनप्रतिनिधियों व सरकार को आगे आकर हरसंभव प्रयास करना चाहिए। वही यहां शूटिंग के लिए आने वाली हर फिल्म टीम को हरसंभव मदद करनी चाहिए। इससे चाकसू की आन-बान-शान का परचम दुनियाभर में लहराएगा।
दर्जनों फिल्मों की हुई शूटिंग
हीर-रांझा, इतिहास, बंजारन, तेरी पायल मेरे गीत, रजिया सुल्तान, ऐलान-ए-जंग जैसी कई सुपरहिट व बड़ी फिल्मों की शूटिंग के लिए सुनिल दत, धर्मेंद्र, हेमामालिनी, रिषी कपूर, गोविंदा, श्रीदेवी, अनिल कपूर, अजय देवगन, अभिनेत्री टिवंकल खन्ना,अमरीश पुरी, शक्ति कपूर, राज बब्बर, जया प्रदा, सदाशिव अमरापुरकर, अभिनेत्री मीनाक्षी, परवीन बॉबी, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, प्राण, रजा मुराद, शत्रुघ्न सिन्हा सहित दर्जनों फिल्मी सितारे चाकसू की पावनधरा पर आ चुके हैं।
इस शूटिंग उद्घाटन समारोह के दौरान नगर पालिका पार्षद विक्रम सांवरिया, सरपंच शंकर गुर्जर, पूर्व मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, कृषि मंडी पूर्व उपाध्यक्ष अवध शर्मा, पार्षद जुगलकिशोर राजावत, युवा नेता फरमान खान इदरीश खान, सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Tags
chaksu