सामूहिक विवाह को लेकर बैठक आयोजित ।




 सामूहिक विवाह को लेकर बैठक आयोजित ।

एक आईना भारत

आहोर 
प्रजापत छात्रावास में श्रीयादें सेवा संस्थान जालौर की बैठक का आयोजन फूलाराम सियोटा की अध्यक्षता में किया गया । संस्थान के अध्यक्ष फूलाराम सियोटा ने बताया कि आगामी 14 मई 2021 को आयोजित होने वाले नवम सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रजापत मारू कुम्हार समाज जालौर का सामूहिक विवाह समारोह सामतिपूरा रोड स्थित चामुंडा गार्डन में आयोजित किया जाएगा । समारोह को लेकर समाज बंधुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है । समाज के अभिभावक बंधुओं द्वारा अपने विवाह योग्य कन्याओं का पंजीयन संस्थान द्वारा किया जा रहा है और प्राप्त आवेदनों की संस्थान द्वारा जांच की जा रही है । विवाह आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है । कन्यादान एवं आर्थिक सहयोग विभिन्न भामाशाह द्वारा प्राप्त हो रहा है । समारोह में दूरदराज से समाज बंधु सम्मिलित होंगे । बैठक में संरक्षक चंपालाल देवड़ा, गलबाराम आर्य , वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर लाल देवड़ा, ललित देवड़ा ,सचिव उत्तमचंद देवड़ा ,कोषाध्यक्ष महेंद्र राठौड़ ,सहकोषाध्यक्ष नरपत बड़वाल, डायाराम बड़वाल ,शांतिलाल पोनेचा , मनोज देवड़ा ,गोकुलराम देवड़ा, मोहनलाल सियोटा ,श्याम देवड़ा, महेंद्र मेवाड़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
और नया पुराने