कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत ग्रामीणों में दिखा उत्साह





कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत ग्रामीणों में दिखा उत्साह
 

आहोर उपखंण्ड क्षेत्र के ग्राम रोड़ला के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में टीकाकरण अभियान के तहत 60वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के महिला एवं पुरुषों को बुधवार को कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण अभियान के तहत 130व्यक्तियों का टिकाकरण 3बजे तक हुआ। इस मौके पीएचसी पादरली मेलनर्स प्रथम अशोक कुमार, मेलनर्स द्वितीय मोवनाराम, एएनएम रेणु, सरिता ढांका, पीईईओ करनाराम मीणा, सरपंच हुकमसिंह राठौड़, रतिलाल मीणा (प्रभारी), शेर सिंह तंवर, मनीष कुमार मीणा, गोर्धनलाल, विक्रमसिंह राठौड़, ई-मित्र कियोस्क संचालक लादुराम मेघवाल, उप-सरपंच बाबुलाल गर्ग, पत्रकार सुरेश गर्ग सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
और नया पुराने