* एक आईना भारत *
रायथल सरपंच की अनूठी पहल
*महिला सरपंच ने काम करके दिखा दिया कि वह पुरुषों से कम नहीं अब खुद लेती हैं फैसले और लीक से हटकर करना चाहती हैं काम*
घूंघट की ओट से बाहर निकलकर कामयादी की मिसाल कायम करने वाली महिला सरपंच ने यह बता दिया कि अब उन्हें काम करने के लिए किसी का सहारा नहीं चाहिए
जालोर जिले जो राज्य में महिला साक्षरता में सबसे अन्तिम पायदान पर हैं। वहां पर अब स्थितियां धीरे-धीरे बदल रही हैं साक्षरता की तरह नई पीढ़ी का रुझान बढ़ा है वहीं महिला आगे आकर शिक्षा को प्रत्साहन दे रही हैं। इसी कड़ी में शामिल है *रायथल सरपंच विमला कंवर राजपुरोहित* जिन्होंने अपनी शिक्षा मैट्रिक तक करने के बाद अपने परिवारिक जीवन की ओर कदम बढाए । विशेष उनके हौसले की कहानी सबके लिए प्रेरणा हैं। कहां जाता है कि कुछ करने की ललक हो तो भगवान भी आपका साथ देता हैं। ऐसा ही कुछ विमला राजपुरोहित ने। सामान्य घर में पली बढी़ विमला राजपुरोहित अपने स्कूल के समय से ही अपनी प्रतिभा का अहसास करवा चुकी थी। प्रारंभिक शिक्षा से ही हमेशा अव्वल रहने वाली विमला राजपुरोहित को अपने परिवार और समाज का भरपूर साथ मिला। बढ़ती उम्र के साथ विमला ने अपने सपनों को मध्यनजर रखते हुए पारिवारिक जीवन की कदम बढा़ए । ससुराल वालों ने भी विमला का भरपूर सहयोग किया। इसी की बदौलत विमला ने ग्राम पंचायती चुनावों मे अपनी किस्मत आजमाते हुएं चुनाव जीत लिया । एक बहू की भुमिका के रुप में अपने गांव का कायाकल्प करने के दृढ़ संकल्प के साथ प्रयासरत हैं। उनके होसले और ग्रमीणों से लगाव उनकी एक विस्तृत पहचान को अपने आप में समाहित कर लेती हैं। पंचायत से लेकर जिला स्तर तक अपने गांव का प्रतिनिधित्व करती हुई विमला राजपुरोहित अपने गांव के हक की बात बड़ी मजबूती के साथ पेश कर रही हैं। पारिवारिक जिम्मेदारीयों के साथ साथ गांव के कार्यों मे बड़ी नजदीकी से रुचि ले रही हैं। राज्य सरकार की तमाम परियोजनाओ का अपने गांव वालों को जमीनी स्तर पर लाभ पहुंचा रही हैं सरपंच ने नवीन सड़क निर्माण, स्वच्छता पेयजल आपूर्ति, बिजली कलेक्शन, उज्जवला योजना के तहत गैस वितरण महिला जागरूकता, प्राथमिक चिकित्सा, जनधन खातों के मध्यम से लोगों को बैंक से जोड़ना आदि कार्यों से ग्रामीणों मे आशा का संचार किया है। अपने कार्यकाल में आगामी सालों में अपना विजन पूरा करने के लिए शत प्रतिशत बालिका शिक्षा लिंगानुपात सुधार पंचायत का डाक डिजिटलकरण पारदर्शी व समावेशी विकास सौर ऊर्जा को बढावा देना हस्तशिल्प एवं कुटीर उद्योग को प्रत्साहन, गांव की स्कूल के खिलाडिय़ों का जिला स्तर और राज्य स्तर तक प्रतिनिधित्व करवाना आदि मुख्य कार्य हैं एक महिला सरपंच के होसले को लोग पंख गाँव को सशक्त और आत्मनिर्भर बना सकते हैं।
Tags
jalore