चाकसू तहसील कार्यालय पर पटवार संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया



एक आईना भारत


चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू तहसील कार्यालय पर बुधवार को चाकसू पटवार संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। चाकसू पटवार संघ अध्यक्ष विजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ की प्रत्येक कार्यकारिणी व प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र निम्मीवाल के आह्वान पर सरकार द्वारा पटवारियों के तीन सूत्रीय मांग पत्र पर लगातार 14 माह तक गांधीवादी तरीके से अपनी मांग के संबंध में विभिन्न तरीके से मांग की जैसे काली पट्टी काला चश्मा, काला मास्क, काला फल, आक्रोश रैली भी निकाली गई। जिसका संभाग मुख्यालय पर रैली निकालकर सरकार के प्रति असंतोष प्रकट किया। लेकिन सरकार द्वारा तीन सूत्री मांग पत्र पर अभी सहमत नहीं हुई।
राजस्थान के सभी पटवारियों द्वारा 15 जनवरी 2021 से कर्मीक संभागवार शहीद स्मारक पुलिस आयुक्तालय के सामने जयपुर में अभी वर्तमान लगातार धरना चल रहा है धरना इसी क्रम में दिनांक 1 मार्च से 4 मार्च तक पेन/ कलम डाउन रखते हुए किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जाएगा। 3 मार्च व 4 मार्च को सभी तहसील मुख्यालय पर उपस्थित रहकर धरना दिया जा रहा है फिर भी सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती है तो 8 मार्च को हर जिला मुख्यालय की समस्त महिला पटवारी अनशन पर रहेगी। यदि 8 मार्च तक मांग पत्र पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो 9 मार्च से संपूर्ण राजस्थान का प्रत्येक पटवारी पूर्ण कार्य बहिष्कार कर सभी प्रकार के काम बंद कर दिया जाएंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
और नया पुराने