महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत कनिष्ट तकनीकी सहायको ने मुख्यमंत्री के नाम बिडियो को ज्ञापन सौंपा


एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा / महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत कनिष्ट तकनीकी सहायको ने पंचायत समिति रानी के विकास अधिकारी रणजीत कुमार के मार्फ़त विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री महोदय  के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नरेगा में कार्यरत कार्मिक विगत 10-11 वर्षों से वेतनवर्दी एवं स्थायिकरण से वंचित है माँगे प्रमुखता से दर्शाई गई है ।इस दौरान नरेगा कार्मिक संघ ब्लॉक  अध्यक्ष विक्रमसिंह जाख़ोरा, ब्लॉक उपाध्यक्ष चम्पालाल मीणा, बिंजाराम, सुरेंद्रसिंह, मोहित त्रिवेदी उपस्थित रहे।
और नया पुराने