विधुत लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग, जली खेत की बाड़
आहोर उपखंड स्तर पर दमकल वाहन नही होने से समय पर नही पहंच पाता दमकल वाहन
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
आहोर तहसील के पचानवा से हरजी जाने वाली सड़क के किनारे स्थित पचानवा निवासी नरपतसिह बालोत के वेरे के खेत की बाड़ में गुरुवार रात्रि अचानक दस बजे आग लग गई। कांटों की बाड़ के ऊपर होकर बिजली की हाई वॉल्टेज लाइन में शॉट सर्किट से आग लगने से जली खेत की बाड़।खेत में ही किसानों के खेतों में खड़ी जौ व गेहुं की फसल जलते जलते बसी । कांटों की बाड़ में रात्रि करीब दस बजे अचानक आग लग गई। हवा चलने से आग की लपटे देखते ही देखते तेजी से फैल गई। कुछ युवकों ने पानी डाल कर आग को बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग कम होने के बजाय तेजी से बढ़ गई। ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई मनोहर मीना को दी सुचना मिलने पर मौके पर पंहुच कर अग्नि शमन केंद्र जालोर व तखतगढ़ को सुचना दी गई।लेकिन जालोर से दमकल वाहन आग बुझाने नही पंहुचा लेकिन पाली जिले के तखतगढ़ दमकल वाहन एक घंटे बाद मौके पर पहुंच गया। कर्मचारियों ने दमकल वाहन से आग पर पानी बरसाना प्रारंभ किया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन उस समय तक कांटों की बाड़ जल गई थी।बिजली लाईन फाल्ट होने से सात गांवो में बिजली दो घंटे ठप रही।विधुत कार्मिको द्वारा रात्रि बारह बजे तक बडी मुश्किल से बबुल की झाडिया काटकर बिजली सप्लाई शुरु की।ग्रामीणों ने बताया की आहोर उपखंड स्तर पर एक दमकल वाहन देना चाहिए सरकार को कई किसानों के खेतो में खड़ी फसलो को बचाया जा सकता है।
Tags
ahore