वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं एलुमिनी मीट कार्यक्रम हुआ आयोजित।
एक आईना भारत
आहोर
स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आहोर में वार्षिकोत्सव एवं एलुमिनी मीट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी
मासिंगाराम ने कहाँ कि प्रत्येक स्टूडेंट को अपना लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए लक्ष्य आपका इंतज़ार कर रहा हैं आगे बढ़ने के लिये नियमित्तता व लगन होना ज़रूरी हैं कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने कहा कि शिक्षकों को स्टूडेंट्स को हमेशा होम वर्क देकर दूसरे दिन जांच कर आँकलन करना होगा ओर महीने में एक बार पेरेंट्स मीटिंग करके स्टूडेंटस का रिपोर्ट कार्ड बनाकर अच्छाइयाँ व पढ़ाई का रास्ता बताकर छात्रों को प्रोत्साहित करना होगा पटेल ने बताया कि आजकल सरकारी व ग्रामीण स्कूलों के छात्र ही उच्च पदों पर चयनित होते हैं निराश नही होना है ।इस अवसर पर
भंवरलाल मेघवाल पूर्व प्रधान आहोर ,
मांगीलाल प्रजापत सदस्य जिला परिषद जालोर ,
आमसिह परिहार अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस सेवादल ,
मांगीलाल चौधरी सदस्य पंचायत समिति आहोर ,
हेमताराम प्रजापत अध्यक्ष महावीर इंटरनैशनल,
रमेशचंद्र दवे सदस्य कोलेज विकास समिति आहोर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।
जालमसिह प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतू बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में
स्कूल स्टाफ़, छात्र-छात्राएँ व अभिभावक उपस्थित थे शुरुआत में माँ सरस्वती की पूजाकर, मेहमानो का साफ़ा व माल्यार्पण कर स्वागत किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग का आयोजन किया गया । प्रतिभाशाली व सेवाभावी विद्यार्थियों को भामाशाहों द्वारा नकद पुरस्कार व विद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Tags
ahore