जन प्रतिनिधियों की जिला स्तर कार्यशाला का आयोजन
जालोर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में 30 जनवरी से शुरू हुए आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण को लेकर मंगलवार को जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन जिला प्रमुख राजेश राणा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार जालोर में किया गया। कार्यशाला में उप जिला प्रमुख पेपी देवी चौधरी, जालोर प्रधान नारायण सिंह, सायला प्रधान डोमी देवी राजपुरोहित, एवं वार्ड पार्षद गण प्रतिभागी रहे ! कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए प्रावधानो और तकनिकी क्रियान्विति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
सीएमएचओ डा देवल ने बताया कि पूर्ववर्ती भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एकीकरण करते हुए आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण 30 जनवरी 2021 से लागू किया जा चुका है। इसमें सम्बद्व निजी एवं सरकारी चिकित्सालय में निःशुल्क इलाज का लाभ देय होगा। आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिले में वर्तमान में 13 सरकारी एवं 12 निजी अस्पताल सम्बद्ध किए गए है। निजी अस्पताल को योजना के तहत जुड़़ने हेतु वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट हैल्थ डॉट राजस्थान डॉट इनध्एबीएमजीआरएसबीवाइ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एस.के. चौहान एवम जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह ने बताया कि आयुष्मान महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा अधिनियम (एन.एफ.एस.ए) के पात्र परिवार के सभी सदस्य एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसइसीसी 2011) के पात्र परिवार के सभी सदस्य योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। योजना में मिलने वाला लाभ योजना के अंतर्गत चिन्हित सामान्य बीमारियों के लिये 50 हजार रूपये एवं गंभीर बीमारियों के लिये 4 लाख 50 हजार रूपयें प्रतिवर्ष बीमा कवर उपलब्ध होगा। योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के 1576 पैकेज शामिल किये गये है। योजना में सम्बद्व निजी एवं सरकारी अस्पतालों में लाभार्थी परिवार निःशुल्क उपचार ले सकते है। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पांच दिन पहले का तथा डिस्चार्ज के बाद पन्द्रह दिनों का चिकित्सा व्यय निःशुल्क पैकेज में शामिल है। योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं का दायरा बढ़ा योजना में पहले कुल 1401 पैकेज और प्रोसिजर थे जिन्हें बढ़ाकर अब 1526 कर दिया गया है। इनमें 466 सामान्य बीमारियों एवं 1110 गंभीर बीमारियों के पैकेज और प्रोसिजर शामिल किए गये है। योजना में पहले बीमा कवर 3 लाख 30 हजार रूपये प्रतिवर्ष था, जिसे बढाकर 5 लाख रूपये प्रतिवर्ष किया गया है। पहले मरीज के भर्ती होने के बाद दस दिन तक की दवाईयां पैकेज में शामिल थी। नये चरण में मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पांच दिन पहले का तथा डिस्चार्ज के बाद पन्द्रह दिनों का चिकित्सा व्यय निःशुल्क उपचार में शामिल किया गया है। योजना के अंतर्गत जल्द ही पोर्टेबलिटी के माध्यम से राज्य के पात्र परिवार इस योजना से जुड़े अन्य राज्यों में भी निःशुल्क इलाज ले सकेंगे। कार्यशाला में शहरी कार्यक्रम प्रबंधक हरफूल घिंटाला, आशा समन्वयक रमेश पन्नू, पीसीपीएनडीटी समन्वयक शंकर सुथार, आरकेएसके समन्वयक उगम सिंह, एवं कई जन मौजूद थे।
Tags
jalore